ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessCanara Bank share hits record high three years stock surges 3 percent at 297 rupees Business News India

तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक जमकर लगा रहे इस शेयर पर दांव, रिकॉर्ड हाई ₹297 पर पहुंच गया भाव

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक जमकर लगा रहे इस शेयर पर दांव, रिकॉर्ड हाई ₹297 पर पहुंच गया भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 12:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केनरा बैंक के शेयर (Canara Bank share) मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 297.35 रुपये के तीन साल के हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सितंबर के शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिल रही है। दरअसल, इस सरकारी बैंक को जुलाई से सितंबर के बीच तगड़ा मुनाफा हुआ है। केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आय में भी इजाफा
आलोच्य तिमाही में केनरा बैंक की कुल आय भी बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी। बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 6.37 प्रतिशत रह गयी। सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42 प्रतिशत थी। इस दौरान उसका शुद्ध एनपीए भी 3.22 प्रतिशत से घटकर 2.19 प्रतिशत रह गया।

यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशक बचेंगे इस कंपनी के शेयर, खबर सुन स्टॉक बेचने की लगी होड़, 25 रुपये तक टूटा भाव

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल
केनरा बैंक (Canara Bank) के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बैंक के 26,847,400 शेयर हैं। यानी, बैंक में उनकी 1.48 पर्सेंट हिस्सेदारी है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें