Hindi NewsBusiness NewsCampus Activewear stock price may upto 450 company ipo launch in 2022 detail here - Business News India

₹450 के पार जाएगा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर! 8 महीने पहले आया था IPO

बीते साल अप्रैल महीने में Campus Activewear का आईपीओ लॉन्च हुआ था। वहीं, मई में इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

₹450 के पार जाएगा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर! 8 महीने पहले आया था IPO
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Jan 2023 07:25 PM
हमें फॉलो करें

जूते बनाने वाली दिग्गज कंपनी Campus Activewear का शेयर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे सकता है। ये अनुमान ब्रोकरेज हाईटॉन्ग सिक्योरिटीज इंडिया को है। ब्रोकरेज ने इस कंपनी के शेयर को  'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है।

क्या कहना है ब्रोकरेज का: हाईटॉन्ग के मुताबिक Campus Activewear का शेयर 450 रुपये के स्तर तक जा सकता है। बीएसई इंडेक्स पर वर्तमान में यह शेयर 380.35 रुपये पर है। इस शेयर में बुधवार को मामूली तेजी देखने को मिली। इसका 52 वीक लो 296.85 रुपये है तो वहीं 52 वीक हाई 640 रुपये है।

बता दें कि बीते साल अप्रैल महीने में Campus Activewear का आईपीओ लॉन्च हुआ था। वहीं, मई में इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस हिसाब से शेयर अब भी आईपीओ वाले निवेशकों को मुनाफा दे रहा है। 

सितंबर तिमाही में हुआ था नुकसान: Campus Activewear को सितंबर तिमाही में नुकसान हुआ था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.51% घटकर 14.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 28.24 करोड़ रुपये था। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 22.04% बढ़कर 333.17 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 273 करोड़ रुपये थी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें