49% गिरा जूते बनाने वाली कंपनी का मुनाफा, अब शेयर धड़ाम, 7 माह पहले आया था IPO
बता दें कि सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Campus Activewear का नेट प्रॉफिट 48.51% घटकर 14.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 28.24 करोड़ रुपये था।

इस खबर को सुनें
खेलकूद के जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear के निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन कुछ ठीक नहीं रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Campus Activewear के शेयर में 11 फीसदी तक की गिरावट आई। कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर Campus Activewear का शेयर 469.40 रुपये पर रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर के भाव में 10.30% की गिरावट दर्ज की गई।
आपको बता दें कि अप्रैल में Campus Activewear का आईपीओ लॉन्च हुआ था। वहीं, मई में इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।
गिरावट की वजह: Campus Activewear ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में Campus Activewear का नेट प्रॉफिट 48.51% घटकर 14.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 28.24 करोड़ रुपये था। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 22.04% बढ़कर 333.17 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 273 करोड़ रुपये थी।
ये पढ़ें-एक पर 1 एक्स्ट्रा शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, आपके लिए मौका!
मई में आया था आईपीओ: Campus Activewear ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 19 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 640 रुपये पर था, ये अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं, 20 जून 2022 को शेयर का भाव 296.85 रुपये पर था, जो ऑल टाइम लो पर है।