Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bumper jump in price of gold silver chandi rose by Rs 1872 see what is the price of gold today

सोने-चांदी के भाव में बंपर उछाल, चांदी 1872 रुपये हुई महंगी, देखें गोल्ड के आज क्या हैं भाव

Gold Price 25 oct 2022: धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी की कीमतों में आग लग गई। सोना तप कर और खरा हो गया है।  सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में आज 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये उछली है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 12:24 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price 25 oct 2022: धनतेरस-दिवाली बीतते ही सोने-चांदी की कीमतों में आग लग गई। सोना तप कर और खरा हो गया है।  सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये प्रति 10 उछल कर 50637 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत में आज 1872 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल आया है।

बता दें ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

अगर सर्राफा बाजारों के रेट की बात करें तो अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5617 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 18581 रुपये सस्ती है। 

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52156 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 51947 रुपये पर है। आज यह 50434 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इसपर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 57141 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 61000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46384 रुपये प्रति 10 ग्राम  है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 47775 रुपये है। इसमें 85 प्रतिशत गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 60000 रुपये का पड़ेगा।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें