ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबजट का असर: सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹59000 के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी ₹71000 पार

बजट का असर: सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹59000 के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी ₹71000 पार

Gold Price Today: बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के ऐलान के बाद बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना जहां 57910 रुपये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया वहीं, आज एमसीएक्स पर 1.11 फीसद चढ़कर 58525 पर है।

बजट का असर: सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹59000 के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी ₹71000 पार
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 10:54 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today: बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के ऐलान के बाद बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना जहां 57910 रुपये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया वहीं, आज एमसीएक्स पर 1.11 फीसद चढ़कर 58525 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी ने भी 2.06 फीसद की छलांग लगाकर 71280 रुपये पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर सोने-चांदी का यह भाव क्रमश: 5 अप्रैल और 3 मार्च का वायदा है।

बता दें अब सोने के भाव 65000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के आसर अब प्रबल हो गए हैं। वहीं, चांदी भी उछलेगी। ऐसा बाजार के विशेषज्ञों का अनुमान है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अप्रसंस्कृत सोने और प्लैटिनम के छड़ से बनी वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया है। इस वित्त वर्ष की शुरुआत में अप्रसंस्कृत सोने और प्लैटिनम के छड़ पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया था। 

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि सोने-चांदी की इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, इसके विपरित सीमा शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है। सर्राफा क्षेत्र में सभी उत्पादों के लिए आयात शुल्क को 4% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (AIDC) को 2.5% से बढ़ाकर 4.35% कर दिया गया, जिससे संचयी शुल्क 14.35% हो गया। इस कदम का नतीजा एमसीएक्स में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी के रूप में दिखाई दे रहा था।

क्यों भाग रहा सोना

दरअसल सोने की रफ्तार बढ़ने के लिए ट्रैक तैयार है। अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भ-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने का भावें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। चांदी की बात करें तो यह 90000 के लेवल तक जा सकता है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।