Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budget 2023 stock market reaction sensex rise 49 point nifty detail is here - Business News India

Budget 2023: बिगड़ा है शेयर बाजार का मूड, बजट से लौटेगी बहार?

बजट से पहले शेयर बाजार का मूड अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से बिगड़ा हुआ है। अब देखना अहम है कि कल यानी बजट के दिन बाजार कैसे रिएक्ट करता है। आपको बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश होगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 06:50 PM
हमें फॉलो करें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट कल यानी 1 फरवरी को पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। यही वजह है कि लोगों की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर टिकी हुई हैं। शेयर बाजार भी बजट से काफी उम्मीदें कर रहा है।

हालांकि, बजट से पहले शेयर बाजार का मूड अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से बिगड़ा हुआ है। अब देखना अहम है कि कल यानी बजट के दिन बाजार कैसे रिएक्ट करता है। ये इसलिए भी अहम है क्योंकि बजट के साथ वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक के नतीजे भी आने वाले हैं। इसका भी असर शेयर बाजार पर पड़ सकता है। 

मंगलवार का हाल: उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंतिम घंटे में खरीदारी से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,787.63 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,104.59 अंक के निचले स्तर तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ।

किस शेयर के क्या हाल: सेंसेक्स के शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.53 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

आर्थिक सर्वे का दिखा असर: भारतीय बाजार पर आर्थिक सर्वे का भी असर दिखा है। बता दें कि संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। इसमें वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर के धीमा पड़कर 6-6.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है।

ऑल टाइम हाई से कितना नीचे: आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स 63,583 अंक पर पहुंचा था, जो इसका ऑल टाइम हाई है। इस लिहाज से देखें तो सेंसेक्स 4033 अंक तक लुढ़क गया है। निफ्टी की बात करें तो 1 दिसंबर को ही 18,887.60 अंक तक पहुंचा था। निफ्टी में 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट आई है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें