बरकरार है परंपरा: बजट से पहले आज बंटा हलवा, जानिए क्या है इसके मायने?

Budget 2023 Halwa Ceremony: बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में आज 26 जनवरी को पारंपरिक हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony 2023) का आयोजन किया गया।

offline
बरकरार है परंपरा: बजट से पहले आज बंटा हलवा, जानिए क्या है इसके मायने?
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Mon, 30 Jan 2023 3:20 PM

Budget 2023 Halwa Ceremony: बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में आज 26 जनवरी को पारंपरिक हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony 2023) का आयोजन किया गया। बता दें कि परंपरागत रूप से बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले यह समारोह आयोजित किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देने के अलावा तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 फरवरी को अपना पांचवां बजट पेश करेंगी। पिछले दो वित्त वर्षों की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पिछले साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट की एक अन्य ट्वीट में कहा कि 1 फरवरी 2023 को संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद, बजट दस्तावेज Android और Apple OS दोनों प्लेटफार्मों पर 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होंगे। सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिये एक फरवरी को अपना पांचवां बजट पेश करेंगी। पिछले दो वित्त वर्षों की तरह 2023-24 का बजट भी डिजिटल रूप में दिया जाएगा।

एक निगेटिव रिपोर्ट और झटके में अडानी के डूब गए ₹48,000 करोड़, शेयर से लेकर बॉन्ड तक धराशायी

क्यों मनाया जाता है Halwa Ceremony?
आपको बता दें कि भारत में किसी भी शुभ काम करने से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा है। सालों से यह परंपरा चली आ रही है जब बजट से पहले हलवा समारोह मनाया जाता है। इस दिन वित्त मंत्री पारंपरिक (कंडा) में हलवा बनाकर अपने सहयोगियों को परोसती हैं। दरअसल, हलवा रस्म केंद्र सरकार के बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को 'अलग रखने' की प्रक्रिया है। यानी बाहर की दुनिया से वे पूरी तरह अलग-थलग होते हैं।

ये अधिकारी और कर्मचारी संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के 'बेसमेंट' में ही रहते हैं। जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है। वित्त मंत्री के एक फरवरी को लोकसभा में अपना बजट भाषण पूरा करने के बाद ही वे बाहर आते हैं। यह सेरेमनी दिल्ली में सचिवालय भवन के नॉर्थ ब्लॉक बेसमेंट में वित्त मंत्रालय के मुख्यालय में मंच तैयार किया जाता है।

अप्रैल-मई 2024 में होने वाले अगले संसदीय चुनाव से पहले इस साल का केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय नीति आयोग और संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से बजट तैयार किया जाता है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Business News In Hindi Nirmala Sitharaman Business News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें