ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसBudget 2023: आज पेश होगा देश का आम बजट, वित्त मंत्री से उम्मीदों का अंबार

Budget 2023: आज पेश होगा देश का आम बजट, वित्त मंत्री से उम्मीदों का अंबार

पिछले साल की तरह इस बार भी बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इस बजट को लेकर हर वर्ग की कुछ ना कुछ उम्मीदें हैं। खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है।

Budget 2023: आज पेश होगा देश का आम बजट, वित्त मंत्री से उम्मीदों का अंबार
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 12:09 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश होने वाला है। पिछले साल की तरह इस बार भी बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट को लेकर हर वर्ग की कुछ ना कुछ उम्मीदें हैं। खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। 

क्या है उम्मीदें: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि आर्थिक समीक्षा अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों में प्रचलित रुझानों को प्रभावी ढंग से पकड़ती है और उनका प्रभावी विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा-सीआईआई को उम्मीद है कि समीक्षा में व्यक्त कुछ धारणाओं को आम बजट में जगह मिलेगी।

वहीं, फिक्की के अध्यक्ष शुभ्रकांत पांडा ने कि विकास गति जारी रखने के लिए सरकार की तरफ से पूरे साल सहयोग जारी रहने की जरूरत है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि आर्थिक समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था का वास्तविक मूल्यांकन करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वृद्धि और खपत बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में लीक से कुछ हटकर फैसले लेंगी।

टैक्स के मोर्चे पर मिले राहत: वहीं, Rural NEO बैंक Mahagram के सीईओ राम श्रीराम ने कहा- हर साल वेतनभोगी और सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स स्लैब एक चिंता का विषय रहा है। इस साल वेतनभोगी व्यक्ति उच्चतम टैक्स स्लैब में कुछ कमी की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा उद्योग संघ आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती की सीमा में वृद्धि की उम्मीद करता है। ये लिमिट 1,50,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है। मेडिकल ट्रीटमेंट पर सर्विस टैक्स से छूट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए करों में छूट की भी उम्मीद की जा रही है। 

Mahagram के सीईओ राम श्रीराम ने आगे कहा कि यह अनुमान लगाया गया है कि फिनटेक बाजार 2027 तक 24.96% सीएजीआर पर 9.2 अरब रुपये तक पहुंच जाएगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार कॉर्पोरेट टैक्स को कम करेगी। वहीं, फिनटेक क्षेत्र में सहायता के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के लिए सहायता की उम्मीद करते हैं।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।