Budget 2023: PM आवास पर बढ़ गया ₹79000 करोड़ का बजट, हर गरीब को घर देने का है सपना
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ससंद में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि PM आवास खर्च बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपये किया गया।

इस खबर को सुनें
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ससंद में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि PM आवास खर्च बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपये किया गया। पीएम आवास खर्च 67 पर्सेंट बढ़ाया गया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजाद भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वालीं पांचवीं मंत्री हैं। उनके अलावा लगातार पांच बजट और बजट भाषण देने वाले नेताओं में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई हैं।
यहां पढ़ें बजट 2023 का पूरा ब्योरा
सरकार का आखिरी पूर्ण बजट
आपको बता दें कि ये नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से ठीक पहले फरवरी 2024 में सरकार का अंतरिम बजट आएगा। आमतौर पर अंतरिम बजट में सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं करती है। हालांकि, लोकलुभावन ऐलान जरूर किए जाते हैं।