शुरुआती कारोबार में दिखी तेजी कारोबार के अंत तक शेयर बाजार में नजर आई। बीएसई का सेंसेक्स 84.31 अंकों की तेजी के साथ 40,593.80 और निफ्टी 22.05 अंक उछलकर 11,936 के स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ गया।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 396 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,905.49 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 107.85 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,022.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।
हरे निशान पर बंद हुए ये शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, इन्फोसिस, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, एनटीपीसी नुकसान में रहे।
आज रुपये में बढ़त का सिलसिला थमा
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 12 पैसे टूटकर 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। लगातार तीन कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज करने के बाद रुपया टूटा है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूती के रुख के साथ खुला। इसने एक समय दिन का उच्चस्तर 73.06 प्रति डॉलर भी छुआ। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 25 पैसे ऊपर-नीचे हुआ। अंत में रुपया 12 पैसे के नुकसान के साथ 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपया दबाव में आ गया। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को कुछ समर्थन मिला।
बीते शुक्रवार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 326.82 या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,509.49 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 79.60 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक रहा था।
शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह देखी गई तेजी के निकट भविष्य में जारी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों का मानना है कि सरकार से अधिक राहत उपायों की उम्मीद और कुछ खास शेयरों में तेजी के चलते ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की नजर प्रमुख आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों और व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी। बीते सप्ताह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,812.44 अंक या 4.68 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी में 497.25 अंक या 4.35 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
मझगांव डॉक की जबरदस्त लिस्टिंग, 11% नुकसान पर लिस्ट हुआ UTI AMC