एक ऑर्डर के बाद टॉप अफसरों को छोड़नी पड़ी थी कुर्सी, अब लगातार 5 दिन से अपर सर्किट पर कंपनी के शेयर
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर गुरुवार को कमजोर बाजार में भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 20.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं।

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को कमजोर बाजार में भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 20.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है, जब ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर अपर सर्किट पर हैं। पिछले 5 दिन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 21 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 53 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 43.65 रुपये है। वहीं, ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.35 रुपये है।
एक ऑर्डर के बाद CMD और CFO को देना पड़ा था इस्तीफा
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने पिछले दिनों ब्राइटकॉम ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) सुरेश कुमार रेड्डी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) एस एल नारायण राजू के कंपनी में डायरेक्टोरियल पोजिशन पर बने रहने से रोक लगा दी थी। सेबी के इस ऑर्डर के बाद कंपनी के सीएमडी रेड्डी और सीएफओ एस एल आर राजू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सेबी के ऑर्डर के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए थे और इनमें तेज गिरावट आई थी।
यह भी पढ़ें- लिस्टिंग पर होगा 80% मुनाफा! ₹75 प्राइस बैंड, 25 सितंबर तक है मौका
शंकर शर्मा के पास हैं ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.3 करोड़ शेयर
दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) पर बड़ा दांव लगाया है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.30 करोड़ शेयर या कंपनी में 1.14 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने पिछले 5 साल में 1200 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अगस्त 2021 में 1:4 के रेशियो में और मार्च 2022 को 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।
यह भी पढ़ें- कमजोर बाजार में चमका गोल्ड कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और चढ़ेगा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
