Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brightcom Group have delivered huge return in one year - Business News India

47 लाख रुपये का फायदा, 4 रुपये से कम के इस शेयर ने एक साल में किया मालामाल

ताबड़तोड़ रिटर्न देने के मामले में पेनी स्टॉक्स का कोई जवाब नहीं है। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) एक ऐसा ही स्टॉक है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल करने का काम...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Dec 2021 05:00 PM
हमें फॉलो करें

ताबड़तोड़ रिटर्न देने के मामले में पेनी स्टॉक्स का कोई जवाब नहीं है। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) एक ऐसा ही स्टॉक है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 4700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, पेनी स्टॉक्स (कीमत के हिसाब से सस्ते शेयर) में जोखिम भी ज्यादा होता है, ऐसे में कंपनी के फंडामेंटल्स और बिजनेस को समझते हुए ही पैसा लगाना चाहिए।

1 लाख रुपये के बन गए 48 लाख रुपये से ज्यादा 
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 15 दिसंबर 2020 को 3.84 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 15 दिसंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 185.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल में 4,742 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने पिछले साल 15 दिसंबर को ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 48.42 लाख रुपये होती। यानी, निवेश पर सीधे-सीधे 47 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता। 

छह महीने में 1600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने पिछले 6 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने छह महीने में 1654 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 15 जून 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 10.60 रुपये के स्तर पर थे। 15 दिसंबर 2021 को कंपनी के शेयर 185.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में उसका वैल्यूएशन 17.55 लाख रुपये के करीब होता। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें