Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Boom in stock market Investors thrive in three days capital increased by nearly Rs 10 lakh crore

शेयर बाजार में बूम: तीन दिन में निवेशक हुए मालामाल, पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी का सिलसिला कायम रहा। बाजार में तीन दिन से जारी बढ़त से निवेशकों की पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीWed, 3 March 2021 06:29 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी का सिलसिला कायम रहा। बाजार में तीन दिन से जारी बढ़त से निवेशकों की पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 1,148 अंक की बढ़त के साथ 51,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.5 अंक के लाभ से 15,200 अंक के स्तर को लांघ गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,147.76 अंक या 2.28 फीसद के लाभ से 51,444.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 326.5 अंक या 2.19 फीसद की बढ़त के साथ 15,245.60 अंक पर पहुंच गया। 

कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,69,170.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,10,22,227.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  एक मार्च से सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,41,131.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,10,22,227.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।  तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2,344.66 अंक या 4.77 फीसद तथा निफ्टी में 716.45 अंक या 4.93 फीसद का लाभ दर्ज हुआ है। 

इन कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 बढ़त में रहे। बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक 5.15 प्रतिशत चढ़ गया।   रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.52 प्रतिशत के लाभ में रहा। मंगलवार को संपन्न हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये में 488.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। विश्लेषकों का कहना है कि जियो तथा भारती एयरटेल द्वारा स्पेक्ट्रम के अधिग्रहण से इन दोनों दूरसंचार कंपनियों को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारती एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये में 355.45 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। 

ये है बाजार में तेजी की वजह

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''दुनियाभर के बाजारों में उत्साह है। अब बाजार का ध्यान ऊंचे मूल्यांकन से मजबूत आर्थिक पुनरुद्धार और आमदनी में वृद्धि की ओर स्थानांतरित हो चुका है। वैश्विक धारणा के अनुकूल भारतीय बाजार भी चढ़ रहे हैं।   इस बीच, एक मासिक सर्वे के अनुसार फरवरी में देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में पिछले एक साल का सबसे तेज मासिक विस्तार हुआ है। 

बांड पर प्राप्ति कम होने से वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने राहत की सांस ली है। इसके चलते पेरिस, लंदन, तोक्यो और शंघाई के बाजारों में भी तेजी आई।   शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में कुछ कमजोर रहा।  इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।   अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 65 पैसे के लाभ से 72.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें