1 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंटा यह स्टॉक, अब ₹13,500 का निवेश बना ₹1.35 लाख, निवेशक गदगद
Bonus Share & Stock Split: लंबी अवधि के निवेशकों न केवल स्टॉक प्राइस से मुनाफा होता है, बल्कि अन्य चीजों से भी फायदा होता है। जैसे कि डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट आदि।
Bonus Share & Stock Split: लंबी अवधि के निवेशकों न केवल स्टॉक प्राइस से मुनाफा होता है, बल्कि अन्य चीजों से भी फायदा होता है। जैसे कि डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट आदि। ये छोटे अवधि में बड़े नहीं दिख सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में ये किसी निवेशक को रिटर्न भारी रिटर्न दे सकता है। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering share) का शेयर है।
क्या है डिटेल
Salasar Techno Engineering का आईपीओ साल 2017 में ₹108 प्रति शेयर पर लॉन्च किया गया था। इसके एक लॉट में 125 कंपनी के शेयर शामिल थे। बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के बाद स्टॉक ने 1:1 शेयर जारी करने के लिए एक्स-बोनस और 1:10 स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-स्प्लिट में कारोबार किया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार से मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹46 पर आया भाव, 1 महीने में 100% उछला
बोनस शेयर हिस्ट्री
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सालासर टेक्नो के शेयरों ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी के लाभार्थी शेयरधारकों को अंतिम रूप देने के लिए 13 जुलाई 2021 को एक्स-बोनस कारोबार किया। इसका मतलब है, एक लंबी अवधि के निवेशक को बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट पर उसके पास मौजूद प्रत्येक स्टॉक के लिए एक बोनस शेयर दिया गया था।
स्टॉक स्प्लिट हिस्ट्री
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों ने 27 जून 2022 को स्टॉक सबडिवीजन के लिए 1:10 के रेशियो में एक्स-स्प्लिट कारोबार किया। इसका मतलब है, स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी में स्टॉक स्प्लिट लाभार्थी शेयरधारकों की हिस्सेदारी 10 गुना बढ़ गई।
आईपीओ का इश्यू प्राइस
बता दें कि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹108 प्रति शेयर तय किया गया था। जिन निवेशकों ने आईपीओ पर दांव लगाया होगा, उनकी निवेश की रकम ₹13,500 (₹108 x 1 लॉट यानी 125 शेयर) थी। चूंकि सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत आज ₹54.30 के स्तर पर है। ऐसे में जिनको आईपीओ का एक लॉट भी अलॉट हुआ होगा उसके ₹13,500 के निवेश की रकम आज ₹1,35,750 या ₹1.35 लाख (₹54.30 x 2500) हो गई होगी। यह रकम स्प्लिट और बोनस के बाद शेयरों की कुल संख्या और शेयर की वर्तमान कीमत के आधार पर बनती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।