ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक: 31 जनवरी है रिकॉर्ड डेट, पिछले साल हुई थी लिस्टिंग

11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक: 31 जनवरी है रिकॉर्ड डेट, पिछले साल हुई थी लिस्टिंग

Bonus Share and Stock Split: अगले सप्ताह आयरन एंड स्टील कारोबार से जुड़ी एक कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। कंपनी का नाम रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) है।

11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक: 31 जनवरी है रिकॉर्ड डेट, पिछले साल हुई थी लिस्टिंग
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 05:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bonus Share and Stock Split: अगले सप्ताह आयरन एंड स्टील कारोबार से जुड़ी एक कंपनी अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने जा रही है। कंपनी का नाम रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) है। कंपनी के अपने इलिजिबल निवेशकों को हर 4 शेयर पर 11 बोनस शेयर देगी। साथ ही 1 शेयर 10 हिस्सों में स्प्लिट भी होंगे। इसके लिए 31 जनवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है। बता दें कि हाल ही में इसका ऐलान किया गया था। रेहतन टीएमटी का शेयर प्राइस 425 रुपये है। 

सितंबर 2022 में आया था IPO
आपको बता दें कि सितंबर 2022 में यह शेयर BSE SME लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस 70 रुपये था। तब से अब तक यह शेयर 507.14% चढ़ (Stock return) चुका है। अगर किसी निवेशक ने चार महीने पहले कंपनी के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उनकी होल्डिंग का मूल्य वैल्यू आज लगभग 6 लाख रुपये होता। 

95% टूटकर 17 रुपये पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेशक घटकर ₹5000 रह गया, एक्सपर्ट ने कहा- धैर्य रखें

कंपनी के बारे में
यह कंपनी अहमदाबाद, गुजरात की है। रेहतन रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी की स्थापना 26 जनवरी, 1984 को हुई थी। कंपनी टीएमटी बार और राउंड बार बनाती है जो मुख्य रूप से निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।