ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBondada Engineering share deluvered 100 percent return in 1 week from IPO listing 1 lakh turn 2 lakh rupees today Business News India

IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के 6 दिन में ही 1.20 लाख को बना दिया ₹2.97 लाख, ₹185 पर आया शेयर 

बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ पिछले महीने अगस्त में आया था। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग शेयर की कीमत 30 अगस्त 2023 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर ₹142.50 प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुई थी।

IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के 6 दिन में ही 1.20 लाख को बना दिया ₹2.97 लाख, ₹185 पर आया शेयर 
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO: बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ (Bondada Engineering IPO) पिछले महीने अगस्त में आया था। बॉन्डाडा इंजीनियरिंग शेयर की कीमत 30 अगस्त 2023 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर ₹142.50 प्रति शेयर के स्तर पर लिस्ट हुई थी। यानी भाग्यशाली आवंटियों को पहले ही दिन 90 प्रतिशत का भारी प्रीमियम मिला था। हालांकि, SME  स्टॉक का  जलवा यहीं ख़त्म नहीं हुआ। इसने अपने लाभ को और बढ़ाया और लिस्टिंग की तारीख पर ₹149.62 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया, लेकिन आवंटियों के पैसे को दोगुना करने से चूक गया क्योंकि फिक्स्ड इश्यू ₹75 प्रति इक्विटी शेयर पर पेश किया गया था। लेकिन, बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत आज गुरुवार 7 सितंबर  को ₹185.95 के नए हाई पर पहुंच गई। यानी निवेशकों के पैसे सप्ताहभर में ही डबल हो गए। इसी के साथ यह आईपीओ 2023 में मल्टीबैगर एसएमई आईपीओ की सूची में शामिल हो गया। 

₹75 पर किया गया था लॉन्च
आपको बता दें कि बॉन्डाडा इंजीनियरिंग आईपीओ अगस्त 2023 में ₹75 प्रति की निश्चित कीमत पर लॉन्च किया गया था। ₹42.72 करोड़ का यह आईपीओ  बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट  करने के लिए प्रस्तावित किया गया था। यह आईपीओ 18 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक निवेश के लिए खुला था। शेयर आवंटन को अंतिम रूप 25 अगस्त 2023 को दिया गया था, जबकि रिफंड की शुरुआत 28 अगस्त 2023 को की गई थी। एसएमई स्टॉक 30 अगस्त 2023 को बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ  था।

रेलवे का यह शेयर कर रहा मालामाल, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹80 पर जाएगा भाव, खरीदो

₹1.20 लाख 2.97 लाख रुपये में बदल गया
एक रिटेल निवेशक को बीएसई एसएमई आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन करने की अनुमति दी गई थी और एसएमई आईपीओ के एक लॉट में 1,600 कंपनी के शेयर शामिल थे। इसका मतलब है  इस न्यू लिस्टेड एसएमई स्टॉक में एक आवंटी का न्यूनतम निवेश ₹1.20 लाख (₹75 x 1600) था। लिस्टिंग के एक सप्ताह के भीतर एसएमई स्टॉक ₹185.95 प्रति शेयर के नए शिखर पर चढ़ गया है। यानी  कोई आवंटी आज तक इस स्टॉक में निवेशित रहा होता, तो उसके ₹1.20 लाख की कीमत 2.47 गुना से अधिक हो गई होती। यानी अगर कोई निवेशक भारी लिस्टिंग लाभ के बावजूद इस बीएसई एसएमई आईपीओ में निवेशित रहता, तो उसका ₹1.20 लाख आज ₹2,97,520 या लगभग ₹2.97 लाख हो गया होता। 
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े