1000 करोड़ रुपये जुटाकर ग्रोथ को रफ्तार देगी AC कंपनी, शेयरों में आई 15% की तूफानी तेजी
एयर कंडीशनर बनाने वाली ब्लू स्टार (Blue Star) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 पर्सेंट की तेजी के साथ 920 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।

एयर कंडीशनर, एयर प्यूरीफायर और वाटर कूलर बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। ब्लू स्टार (Blue Star) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 15 पर्सेंट की तेजी के साथ 920 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। ब्लू स्टार ने पैसे जुटाने के लिए एक क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। ब्लू स्टार के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 521 रुपये है।
784.55 रुपये है QIP का फ्लोर प्राइस
ब्लू स्टार के क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू का फ्लोर प्राइस 784.55 रुपये है, जो कि सोमवार के 800.05 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से 2 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। कंपनी की एग्जिक्यूटिव मैनेजमेंट कमेटी की अब 22 सितंबर को मीटिंग है, जिसमें QIP के इश्यू प्राइस पर विचार किया जाएगा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी के बोर्ड ने अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट्स के दौरान QIP के जरिए 1000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दी थी।
ग्रोथ प्लान और कर्ज घटाने में इस्तेमाल होगा फंड
ब्लू स्टार (Blue Star) जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने ग्रोथ प्लान्स को आगे बढ़ाने में करेगी। कंपनी फंड्स के कुछ हिस्से का इस्तेमाल अपना कर्ज घटाने में करेगी। ब्लू स्टार के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वीर आडवाणी ने सीएनबीसी-TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में पिछले दिनों कहा था, 'हम जुटाए गए फंड्स के कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर्ज घटाने में करेंगे। फंड्स के बड़े हिस्से का इस्तेमाल हमारे श्री सिटी प्लान में किया जाएगा, जिसमें फेज वन फिर से चालू हो गया है। इसका दूसरा फेज मार्च 2024 तक चालू हो जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट लेकर चल रही है।
यह भी पढ़ें- 200 रुपये के पार लिस्टिंग! 2 दिन में 10 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO डीटेल्स
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
