ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBlue Jet Healthcare IPO listing at 380 rupees at nse investors cheers

शेयर बाजार में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही 16% का मुनाफा, निवेशक गदगद

NSE में ब्लू जेट की लिस्टिंग 9.8 प्रतिशत के प्रीमियम पर 380 रुपये पर हुई है। हालांकि, कुछ ही देर बाद ब्लू जेट हेल्थ केयर आईपीओ 16.28 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 402.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही 16% का मुनाफा, निवेशक गदगद
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्लू जेट हेल्थकेयर आईपीओ (Blue Jet Healthcare IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। ब्लूट जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare Listing) आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई में 359.90 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 9.8 प्रतिशत के प्रीमियम पर 380 रुपये पर हुई है। हालांकि, कुछ ही देर बाद ब्लू जेट हेल्थ केयर आईपीओ 16.28 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 402.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, ब्लू जेट हेल्थकेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये था। 

आईपीओ का कमाल, 38 लाख रुपये के निवेश पर मिला 38 करोड़ रुपये का रिटर्न 

कब से कब तक था ओपन

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 तक ओपन था। कंपनी ने आईपीओ का लॉट साइज 43 शेयरों का बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 14,878 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

आईपीओ पहले दिन ही देगा 131 रुपये का फायदा, दांव लगाने को निवेशक दिखे आतुर

आखिरी दिन करीब 8 गुना सब्सक्रिप्शन 

ब्लू जेट हेल्थकेयर आईपीओ आखिरी दिन 7.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 2.24 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 13.72 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 13.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, आईपीओ ओपनिंग के पहले दिन 0.70 गुना और दूसरे दिन 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें