ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस1:1 के हिसाब से बोनस देगी ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुआ तय

1:1 के हिसाब से बोनस देगी ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुआ तय

मिड कैप कंपनी BLS International अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं - 

1:1 के हिसाब से बोनस देगी ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुआ तय
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 09:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्टॉक मार्केट में पोजीशनल निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ बोनस और डिविडेंड मिलने की भी गुंजाइश रहती है। मिड कैप कंपनी BLS International अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं - 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा,“BLS International Services Limited ने बोनस शेयर के लिए 10 दिसंबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 1:1 के हिसाब से बोनस देगी।” बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 7157.51 करोड़ रुपये का है। 

स्टॉक मार्केट में इस कंपनी की हालात खराब, शेयरों के भाव में 74% की गिरावट 

कंपनी ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

BLS International Services Ltd के शेयर बीएसई में 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को 348.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 260,04 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयर का भाव 267.83 प्रतिशत तक बढ़ गया है। BLS International Services Ltd का 52 वीक हाई 388.85 रुपये और 52 वीक लो 90.55 रुपये है। 

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवन्यू 356.84 करोड़ रुपये का है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 190.46 करोड़ रुपये ही था। यानी साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के रेवन्यू में 87.36 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50.99 करोड़ रुपये का रहा है। 

जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही ये दिग्गज कंपनी

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।