ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBitcoin Ether and Dogecoin rise again in the cryptocurrency market Business News India

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लौटी रौनक, Bitcoin, Ether और Dogecoin में तेजी

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) इनवेस्टर्स के लिए गुरुवार का दिन उम्मीद भरा रहा। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में गुरुवार को 1 पर्सेंट की बढ़त दिखाई दी।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लौटी रौनक, Bitcoin, Ether और Dogecoin में तेजी
Ashutosh Kumarलाइव मिंट,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 11:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) इनवेस्टर्स के लिए गुरुवार का दिन उम्मीद भरा रहा। पिछले कई दिन से जारी गिरावट के बाद बिटकॉइन (Bitcoin) और ईथर (Ether) जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में गुरुवार को इजाफा देखने को मिला। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में गुरुवार को 1 पर्सेंट की बढ़त दिखाई दी। बिटकॉइन बढ़त के साथ 21,522 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप गुरुवार को 2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट प्राइस 1.15 डॉलर पर लगभग फ्लैट रहा।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के नए रेट से राहत, सबसे सस्ता ईंधन ₹79.74 लीटर, कच्चा तेल 101 डॉलर प्रति बैरल के पार

कई Cryptocurrency की कीमतों में इजाफा 
दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला। ईथर गुरुवार को 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,673 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, डॉगकॉइन (Dogecoin) का कुल मार्केट प्राइस भी गुरुवार को 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 0.06 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। कई और डिजिटल करेंसी की कीमतों में भी गुरुवार को इजाफा देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में बीएनबी, चेनलिंक, एपिकॉन, एक्सआरपी, युनीसेप, लिटकॉइन, स्टेलर, पॉलीगॉन, सोलोना, पोलकाडॉट, टीथर के मार्केट प्राइस में इजाफा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के नए रेट से राहत, सबसे सस्ता ईंधन ₹79.74 लीटर, कच्चा तेल 101 डॉलर प्रति बैरल के पार

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 
Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन अपने रेजिस्टेंस लेवल से ऊपर 21,500 डॉलर पर ट्रे़ड कर रहा है। डिजिटल करेंसी में यह मामूली इजाफा क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों में विश्वास लाता है। साल के शुरुआती 6 महीनों में कई डिजिटल करेंसीज की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। इस साल बिटकॉइन की कीमतों में लगभग 50 पर्सेंट की गिरावट हुई है। साल 2022 में बिटकॉइन 19,000 से 25,000 डॉलर के बीच ट्रेड कर रहा है। क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में इजाफा और बढ़ती महंगाई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े