Bitcoin और Ether में 8% तक की तेजी, Dogecoin भी 6% उछला, चेक करें लेटेस्ट रेट
बिटकॉइन ने इस हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ 16,054 डॉलर से की थी। लेकिन पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन तेजी के साथ 16,900 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
इस खबर को सुनें
क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने वालों के लिए साल 2022 उतार-चढ़ाव वाला रहा। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के इर्द-गिर्द बनी असमंजस की स्थिति के कारण निवेशकों में उत्साह की कमी नजर आई है। लेकिन, बीते कुछ दिन से क्रिप्टो मार्केट में तेजी का रुख है। दुनिया की सबसे चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) बुधवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 16,900 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) बुधवार को लगभग 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 1,272 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप तेजी के साथ 895 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।
बहुत जल्द 17000 के पार जा सकता है बिटकॉइन
क्रिप्टो एक्सपर्ट Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर इदुल पटेल कहते हैं कि बिटकॉइन ने इस हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ 16,054 डॉलर से की थी। लेकिन पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन तेजी के साथ 16,900 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है। अगर बिटकॉइन में यह तेजी जारी रहती है तो हम बहुत जल्द इसे 17,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड करते हुए देखेंगे। दूसरी ओर ईथर भी 1,270 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रही है, जिसे देख कर ऐसा लगता है कि बुल्स इसे 1,300 डॉलर के ऊपर ट्रेड के लिए पुश करेंगे।
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार से भाग रहे टायर बनाने वाले कंपनी के शेयर, 5 महीने में दोगुने से अधिक हुआ रेट
डॉगक्वॉइन और शीबा इनु में 6% तक की तेजी
बिटकॉइन और ईथर के अलावा बुधवार को दूसरे कई डिजिटल टोकन भी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एक ओर जहां डॉगकॉइन (Dogecoin) बुधवार को 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.10 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं शीबा इनु (Shiba Inu) 2 पर्सेंट की तेजी के साथ बुधवार को 0.000009 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में सोलोना, टीथर, यूनिस्वैप, स्टेलर, पोल्काडॉट, एक्सआरपी, ट्रॉन, कार्डानो, चेनलिंक, लिटकॉइन, और पॉलीगॉन जैसे डिजिटल टोकन भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है।
