बीकाजी का IPO कल से हो रहा है ओपन, GMP देख निवेशक गदगद; जानें प्राइस बैंड
बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) इंटरनेशनल का आईपीओ (Bikaji Foods IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 3 नवबंर 2022 से ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास 7 नवंबर 2022 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा।

इस खबर को सुनें
एफएमसीजी (FMCG) कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) इंटरनेशनल का आईपीओ (Bikaji Foods IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 3 नवबंर 2022 से ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास 7 नवंबर 2022 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए (Bikaji Foods IPO Price Bands) प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये तक निर्धारित किया गया है। आईपीओ ओपन होने से पहले कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
क्या है जीएमपी (Bikaji Foods GMP)
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी आज 73 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। पिछले दिनों के मुकाबले कंपनी का ग्रे मार्केट प्राइस घटा है। लेकिन इसके बावजूद पॉजिटिव ट्रेंड बरकरार है। जोकि एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा है। बता दें, कंपनी शेयर मार्केट में 16 नवबंर 2022 को लिस्ट हो सकती है। वहीं, निवेशकों को 11 नवबंर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है।
₹82 के प्रीमियम पर पहुंचा इस IPO का शेयर, निवेश करने का आज आखिरी मौका
बीकाजी का इरादा IPO से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। ये सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत उपलब्ध रहेंगे। ऑफर फॉर सेल के तहत शिव रतन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, इंडिया 2020 महाराजा, इंटेंसिव सॉफ्टशेयर और आईआईएफएल ऑपरच्युनिटिज़ इस आईपीओ का हिस्सा होंगे।
कंपनी ने आईपीओ का 50 प्रतिशत क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 15 प्रतिशत NIIs और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। आईपीओ के लिडिंग मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ इंटेंशिव फिस्कल सिक्योरिटीज़ और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी है। कंपनी एनएसई और बीएसई दोनों जगह लिस्ट होगी।
बता दें, बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। ग्रोथ की बात करें तो इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रो करने वाली कंपनी है।
₹400 के पार हो सकती है लिस्टिंग, आज से IPO पर दांव लगाने का मौका; जानें एक्सपर्ट की सलाह