Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Biggest Daily Drop on Stock market Since April this year - Business News India

मार्केट में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, इनवेस्टर्स हुए 8 लाख करोड़ रुपये गरीब

स्टॉक मार्केट में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई। इस साल अप्रैल के बाद से स्टॉक मार्केट में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट से निवेशकों को एक दिन में ही 7.86 लाख करोड़ रुपये का...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Nov 2021 06:23 PM
हमें फॉलो करें

स्टॉक मार्केट में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई। इस साल अप्रैल के बाद से स्टॉक मार्केट में एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट से निवेशकों को एक दिन में ही 7.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। ब्रॉडर मार्केट्स के साथ सभी सेक्टर्स में तेज गिरावट देखने को मिली है।  

BSE और NSE में करीब 2 फीसदी की गिरावट
कृषि कानूनों को रद्द किए जाने से PSU स्टॉक्स पर असर पड़ा। साथ ही, IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा, डिमांड पर महंगाई का दबाव कई सेक्टर्स पर देखने को मिल रहा है, जिसने बाजार की चिंता बढ़ाने का काम किया है। 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1170.12 अंक या 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 58.465.89 पर बंद हुआ। वहीं, NSE का सूचकांक निफ्टी 348.25 अंक की गिरावट के साथ 17,416.55 पर बंद हुआ। 

पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट
पेटीएम (पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस) के शेयरों में सोमवार को दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली। BSE में कंपनी के शेयर 13.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,360.30 पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर 1,271.25 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कुछ रिकवरी देखने को मिली। 2150 रुपये के प्राइस बैंड से पेटीएम के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है। पॉलिसीबाजार (पैरेंट कंपनी PB Fintech) के शेयरों में 6.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा, अपनी शानदार लिस्टिंग के कारण सुर्खियों में रहे Sigachi Industries के शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 543.55 पर बंद हुए। 

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में आई गिरावट
अगर बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो 30 में से 27 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा 5.74 फीसदी की गिरावट बजाज फाइनेंस के शेयर में आई। सेंसेक्स में केवल एयरटेल, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एयरटेल के शेयर 3.90 फीसदी की तेजी के साथ 742.05 रुपये पर बंद हुए।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें