ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBig fall in rupee against dollar slipped 67 paise in early trade

डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 104 पैसे लुढ़का

घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा एशियाई मुद्राओं की नरमी के चलते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 104 पैसे लुढ़क कर 73.47 (अस्थायी) पर बंद हुआ। बता दें शुरुआती...

डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 104 पैसे लुढ़का
एजेंसी,मुंबईFri, 26 Feb 2021 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा एशियाई मुद्राओं की नरमी के चलते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 104 पैसे लुढ़क कर 73.47 (अस्थायी) पर बंद हुआ। बता दें शुरुआती कारोबार में रुपये में 67 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई । इससे रुपया 73 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे आ गया था। इसके बाद से ही लुढ़कना जारी रहा। रुपया गुरुवार को 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.25 फीसद की मजबूती के साथ 90.35 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: Share Market: भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट

 रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि शुक्रवार सुबह अधिकांश एशियाई मुद्राओं ने गिरावट के साथ शुरुआत की। घरेलू मुद्रा की धारणा पर इसका दबाव हो सकता है। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 842.09 अंक गिरकर 50,197.22 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 217.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,880 अंक पर था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को 188.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 फीसद की गिरावट के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें