Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big fall in Gold price closed to 41000 per 10 gm in futures market

सोने की कीमतों में फिर उछाल, 41,505 रुपये पर 10 ग्राम Gold का भाव

Gold Silver Price Today 19th Feb 2020: वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को सोना वायदा भाव में 85 रुपये तक की तेजी देखी गई। वहीं चेन्नई सरार्फा बाजार...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2020 01:31 PM
हमें फॉलो करें

Gold Silver Price Today 19th Feb 2020: वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बुधवार को सोना वायदा भाव में 85 रुपये तक की तेजी देखी गई। वहीं चेन्नई सरार्फा बाजार में आज प्रति ग्राम (22 कैरेट) सोने का शुरुआती भाव 3,953 रुपये रहा, जबकि चांदी जेवराती प्रति ग्राम 51.60 रुपये पर था। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 85 रुपये बढ़कर 41,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके लिए 3,191 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलिवरी के सौदों के लिए 49 लॉट के कारोबार में यह भाव 98 रुपये बढ़कर 41,685 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना  1,607.60 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 400 रुपये प्रति 10 की उछाल पर खुला तो वहीं चांदी में 1055 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।

चांदी के वायदा भाव में 242 रुपये तक की तेजी

वहीं बुधवार को चांदी का वायदा भाव 242 रुपये तक चढ़ गया। एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी के सौदों के लिए चांदी का वायदा भाव 242 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 47,505 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 6,109 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलिवरी के लिए 212 लॉट के कारोबार में यह भाव 277 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.72 प्रतिशत बढ़कर 18.28 डॉलर प्रति औंस रहा।

वहीं अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 18 फरवरी को सोना स्टैंडर्ड 170रुपये चमककर 42,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये चमककर 31,100 रुपये पर रही।

gold declaration scheme

वहीं चांदी हाजिर 100 रुपये की तेजी के साथ 48,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 64 रुपये उतरकर 46,321 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10 -10 रुपये चमक कर क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर रहे।

बुलियन मार्केट में 400 रुपये उछला सोना

वायदा बाजार में जहां सोने के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 400 रुपये प्रति 10 की उछाल पर खुला तो वहीं चांदी में 1055 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सोना (999) 19 फरवरी यानी बुधवार को 41535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर। 

धातु शुद्धता 18 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 41135 41535 400
Gold 995 40970 41369 399
Gold 916 37680 38046 366
Gold 750 30851 31151 300
Gold 585 24064 24298 234
Silver 999 46545 47600 1055

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें