ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBig change in the price of gold and silver today 24 carat gold has become rs 650 cheap in bullion market

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, आज इतना सस्ता हो गया 24 कैरेट गोल्ड

Gold-Silver Price 27 March: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बड़ा देखने को मिल रहा। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये सस्ता होकर खुला, जबकि चांदी 176 रुपये नरम खुली

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, आज इतना सस्ता हो गया 24 कैरेट गोल्ड
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price 27 March: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बड़ा देखने को मिल रहा। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 650 रुपये सस्ता होकर खुला, जबकि चांदी में 176 रुपये की मामूली गिरावट रही। सोना आज शुक्रवार के बंद भाव 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 650 रुपये गिरकर 59003 रुपये पर खुला, जबकि चांदी 176 रुपये सस्ती होकर 69580 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

निवेशकों के लिए अप्रैल से बदल रहे हैं ये चार Rule, 31 मार्च से पहले हो जाएं अपडेट वरना होगा नुकसान 

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से  668 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता है। बता दें सर्राफा बाजार में 20 मार्च 2023 को सोना 59671 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, जबकि एमसीएक्स पर यह 60455 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। 

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट)    59003    1770.09    60,773.09    66,850.40
Gold 995 (23 कैरेट)    58767    1763.01    60,530.01    66,583.01
Gold 916 (22 कैरेट)    54046    1621.38    55,667.38    61,234.12
Gold 750 (18 कैरेट)    44252    1327.56    45,579.56    50,137.52
Gold 585 ( 14 कैरेट)    34516    1035.48    35,551.48    39,106.63
Silver 999    69580 ( रुपये प्रति किलो)  2087.4    71,667.40    78,834.14

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें