Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in the price of gold and silver jumped by Rs 930 know the latest rate of bullion market

Gold Price Today : सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, 1001 रुपये उछली चांदी, जानें सर्राफा बाजार का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 8th Feb 2021 : सोने की लगातार हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, हालांकि सोने के भाव में मामूली...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Feb 2021 05:24 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 8th Feb 2021 : सोने की लगातार हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, हालांकि सोने के भाव में मामूली तेजी दिखी। आज 24 कैरेट सोना 152 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 47389 रुपये पर खुला और शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 275 रुपये चढ़कर 47512 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी के रेट में 1001 रुपये की उछाल देखी गई। चांदी का हाजिर भाव आज 68424 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 252 रुपये महंगा होकर 43352 रुपये और 23 कैरेट सोना 274 रुपये की तेजी के साथ 47048 रुपये पर बंद हुआ।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 5 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

शाम का भाव

धातु 8 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47512 47237 275
Gold 995 (23 कैरेट) 47322 47048 274
Gold 916 (22 कैरेट) 43521 43269 252
Gold 750 (18 कैरेट) 35634 35428 206
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27795 27634 161
Silver 999 68424 Rs/Kg 67423 Rs/Kg 1001 Rs/Kg

बता दें  बजट से लेकर शुक्रवार तक सोना 2044 रुपये तक सस्ता हो चुका है, जबकि पिछले पांच दिनों में चांदी 2518 रुपये कमजोर हो चुकी है। एक फरवरी को पेश बजट से पहले 29 जनवरी को सोना 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल: सोने में 94 रुपये और चांदी में 340 रुपये की तेजी

सोने की कीमतों में लगातार पांच कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट के रुख पर ब्रेक लग गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बहुमूल्य धातु के अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 94 रुपए की तेजी के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।  पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की भी 340 रुपये के लाभ के साथ 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,051 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी भी लाभ के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस हो गया।   एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़े और वहां प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच सोने की कीमतों में तेजी रही।

सुबह का रेट

धातु 8 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 47389 47237 152
Gold 995 (23 कैरेट) 47199 47048 151
Gold 916 (22 कैरेट) 43408 43269 139
Gold 750 (18 कैरेट) 35542 35428 114
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27723 27634 89
Silver 999 68353 Rs/Kg 67423 Rs/Kg 930 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी हो सकती है बंद, जानें सरकार ने ऐसा क्या किया है

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें