ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessbig change in Gold silver prices in bullion market latest rate of 14 to 24 carat gold at 27 dec 21 Business News India

सोना हुआ महंगा, चांदी के गिरे भाव, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 27th December.: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां महंगा हुआ है, वहीं चांदी सस्ती। इस बदलाव के बाद अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम...

सोना हुआ महंगा, चांदी के गिरे भाव, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Dec 2021 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 27th December.: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां महंगा हुआ है, वहीं चांदी सस्ती। इस बदलाव के बाद अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 79464  रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता और चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14511 रुपये प्रति किलो ही सस्ती रह गई है। 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव शुक्रवार के बंद रेट के मुकाबले महज 44 रुपये चढ़कर होकर 48308 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  44250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36231 रुपये है।

पीएम किसान की 10वीं किस्त 1 जनवरी को आएगी, लेकिन इन्हें नहीं मिलेगी, चेक करें स्टेटस कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं है शामिल

वहीं, 14 कैरेट सोने का भाव 28260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। अगर चांदी की बात करें तो यह आज 386 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 61497 रुपये पर आ गई है। 

सोने-चांदी के आज के रेट

धातु 27 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48308 48264 44
Gold 995 (23 कैरेट) 48115 48071 44
Gold 916 (22 कैरेट) 44250 44210 40
Gold 750 (18 कैरेट) 36231 36198 33
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28260 28234 26
Silver 999 61497 रुपये प्रति किलो 61883 रुपये प्रति किलो -386 रुपये प्रति किलो

स्रोत: IBJA

TATA के 5 स्टॉक्स ने साल 2021 में निवेशकों को किया मालामाल! 2000 फीसदी तक का दिया रिटर्न, आपके पास है क्या?

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

e-SHRAM रजिस्ट्रेशन: यूपी में मार्च तक 500 रुपये पाने की लगी होड़, 4 करोड़ से अधिक बने ई-श्रम कार्ड

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े