ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBig change in gold silver price 24 carat gold reached near rs 52000 know how much gold in 18 carat gold Business News India

Gold Price Today:सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, 52000 के करीब पहुंचा गोल्ड का भाव, जानें 18 कैरेट गोल्ड में कितना सोना

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1558 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53516 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5351 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 58868 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Gold Price Today:सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, 52000 के करीब पहुंचा गोल्ड का भाव, जानें 18 कैरेट गोल्ड में कितना सोना
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Silver Price Today 25 August 2022: सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोना 51958 रुपये पर खुला, जो बुधवार के बंद रेट से 328  रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी 561 रुपये चढ़कर 55785 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4296 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20223 रुपये सस्ती है।
 
 इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51750 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट 47594, 18 कैरेट 38969 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  

जीएसटी और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह है भाव

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1558 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53516 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5351 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 58868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57458 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63204 रुपये में देगा।
 
क्यों 24 कैरेट गोल्ड के नहीं बनते जेवर

 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 58632 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 49021 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 53924 रुपये का पड़ेगा।

22 व 23 कैरेट सोने का अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में होता है

जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि, इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है। 

18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड 

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 40138 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 44151 रुपये का पड़ेगा। 18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड और 25 फीसद दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिला होता है। ऐसे सोने को स्टोन स्टडेड गहने बनाने और दूसरी डायमंड जुलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सस्ता व ज्यादा मजबूत होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है। 

14 कैरेट गोल्ड का भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता

अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 31306 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 34437 रुपये का पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। हालांकि, इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें