ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBig change in gold prices today latest silver price of 4th august

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today 4th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। देशभर के सर्राफा...

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव
लाइव हिन्दुुस्तान,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold Price Today 4th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस चार कदम और दूर खुला, बाद में बाजार बंद होते-होते यह दूरी भी पट गई। आज 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 54004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 35 रुपये प्रति किलो गिरकर चांदी 64735 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

4 अगस्त का फाइनल रेट

धातु 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 54004 53976 28
Gold 995 (23 कैरेट) 53788 53760 28
Gold 916 (22 कैरेट) 49468 49442 26
Gold 750 (18 कैरेट) 40503 40482 21
Gold 585 ( 14 कैरेट) 31592 31576 16
Silver 999 64735 Rs/Kg 64770 Rs/kg -35 Rs/Kg

दिल्ली में सोना 55000 के करीब

रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 97 रुपये की तेजी के साथ 54,830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   सोमवार को सोने का बंद भाव 54,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी की कीमत महज पांच रुपये की गिरावट के साथ 66,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर लगभग अपरिवर्तित रही। सोमवार को यह 66,860 रुपये पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 97 रुपये की तेजी आई। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की आरंभिक हानि कुछ कम रही और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को तीन पैसे की गिरावट दर्शाती 75.04 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई।

वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना

कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 197 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,741 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,606 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,993.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सुबह का रेट

धातु 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 53996 53976 20
Gold 995 (23 कैरेट) 53780 53760 20
Gold 916 (22 कैरेट) 49460 49442 18
Gold 750 (18 कैरेट) 40497 40482 15
Gold 585 ( 14 कैरेट) 31588 31576 12
Silver 999 64925 Rs/Kg 64770 Rs/Kg 155 Rs/Kg

यह भी पढ़ें: आम आदमी के घरों में जमा है 25 हजार टन सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

चांदी हुई और मजबूत

वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 23 रुपये की तेजी के साथ 65,771 रुपये प्रति किग्रा हो गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,771 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 14,131 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें