Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in gold price today 25 September silver price jump by rs 2372 in bullion market

इस हफ्ते सोना 1774 रुपये गिरा, चांदी 8428 रुपये टूटी

Gold Price Today 25th September 2020:  पिछले पांच दिनों में सोना 1774 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुका था। वहीं चांदी 8428 रुपये प्रति किलो गिर चुकी थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Sep 2020 08:24 AM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 25th September 2020:  पिछले पांच दिनों में सोना 1774 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुका था। वहीं चांदी 8428 रुपये प्रति किलो गिर चुकी थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों धातुओं में तेजी आई । सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में लगातार हो रही गिरावट शुक्रवार को थम गई। देश भर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 314 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50136 रुपये पर खुला और केवल 24 रुपये की बढ़त के साथ 49846 पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में आज  सुबह बड़ा उछाल देखने को मिला। चांदी का हाजिर भाव आज सुबह 2372 रुपये उछाल के साथ 58843 पर पहुंच गया। बाद में 1006  रुपये की मजबूती के साथ 57477 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 324 रुपये और चांदी 2,124 रुपये महंगी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधार आने पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 324 रुपये बढ़कर 50,824 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे बहुमूल्य धातुओं में पिछले चार सत्र से चली आ रही गिरावट थम गई। कारोबारियों ने यह जानकारी दी है। पिछले दिन के कारोबार में सोना 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,124 रुपये के उछाल के साथ 60,536 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 58,412 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी दर्शाता 1,873 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

उछाल की ये रही वजह

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद को देखते हुए डॉलर इंडेक्स का लाभ कुछ कम रह गया जिससे बृहस्पतिवार के मुकाबले सोने की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि हाल के दिनों में सोने का भाव 57,000 रुपये की ऊंचाई से गिरकर 50,000 रुपये के दायरे में आया है जबकि चांदी 78,000 रुपये की ऊंचाई से सुधरकर 60,000 रुपये के दायरे में आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनमें उतार- चढ़ाव जारी रह सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

25 सितंबर का फाइनल रेट

धातु 25 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49846 49822 24
Gold 995 (23 कैरेट) 49646 49623 23
Gold 916 (22 कैरेट) 45659 45637 22
Gold 750 (18 कैरेट) 37385 37367 18
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29160 29146 14
Silver 999 57477 Rs/Kg 56471 Rs/Kg 1006 Rs/Kg

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया, जिससे वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 0.2 फीसद की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत शुक्रवार को 279 रुपये टूटकर 59,350 रुपये किलो रह गई। एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.2 फीसद की गिरावट के साथ 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 4,219 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अगर चांदी की बात करें तो दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 279 रुपये यानी 0.47 फीसद टूटकर 59,350 रुपये किलो रह गयी। इसमें 15,778 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.09 फीसद गिरकर 1,875.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी की कीमत 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी। 

सुबह का रेट

धातु 25 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 24 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 50136 49822 314
Gold 995 (23 कैरेट) 49935 49623 312
Gold 916 (22 कैरेट) 45925 45637 288
Gold 750 (18 कैरेट) 37602 37367 235
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29330 29146 184
Silver 999 58843 Rs/Kg 56471 Rs/Kg 2372 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

इनपुट : एजेंसी

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें