Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in gold and silver prices rate today 30 march 2020

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 30th March 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन कोरोना वायरस की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा पर भी देखने को मिल रहा...

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का रेट
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 March 2020 05:33 PM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Price Today 30th March 2020: लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन कोरोना वायरस की महमारी का असर सोने–चांदी के वायदा पर भी देखने को मिल रहा है।  वायदा बाजार में सोमवार को  शुरुआत में सोने के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन मार्केट क्लोज होते समय यह 201 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी की चमक फीकी पड़ गई।

बता दें 30 मार्च को 10 ग्राम सोना (Gold 999) 377 रुपये की गिरावट के साथ खुला। यह 43298 रुपये प्रति 10 ग्राम  स्तर पर खुला। वहीं यह शुक्रवार को 43675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात है तो चांदी की रेट में 1900 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।    

धातु शुद्धता 30 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 43876 43675 201
Gold 995 43700 43500 200
Gold 916 40190 40006 184
Gold 750 32907 32756 151
Gold 585 25667 25550 117
Silver 999 39500;(रुपये/किलो) 41400;(रुपये/किलो) -1900;(रुपये/किलो)

 

(स्रोत: ibjarates)

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

0.81 प्रतिशत की गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का भाव 354 रुपये या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,217 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 85 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोना 462 रुपये या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,083 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इसमें 975 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सोने की वायदा कीमतों में गिरावट कमजोर मांग के कारण रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,640.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 3.26 प्रतिशत गिरी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 1,392 रुपये या 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,422 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसके अलावा जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 1,410 रुपये या 3.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,743 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 104 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 3.26 प्रतिशत कम होकर 14.06 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें