Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big B Amitabh Bachchan bets on DP Wires earns 5 times return - Business News India

बिग बी का छोटी कंपनी पर बड़ा दांव, 3 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे, कमाया 5 गुना रिटर्न

अमिताभ बच्चन ने एक छोटी कंपनी में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाया है। यह कंपनी वायर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड है। कंपनी का नाम डीपी वायर्स (DP Wires) है।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 March 2023 12:06 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक छोटी कंपनी में पैसा लगाकर तगड़ा मुनाफा कमाया है। यह कंपनी वायर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड है। कंपनी का नाम डीपी वायर्स (DP Wires) है। ऐस इक्विटी पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास डीपी वायर्स के 3,32,800 शेयर या 2.45 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बिग बी के पास कंपनी के शेयर सितंबर 2018 से ही हैं।  

कंपनी के शेयरों ने 5 साल में दिया करीब 5 गुना रिटर्न
वायरिंग कंपनी डीपी वायर्स के शेयर प्राइस में 4.87 गुना का उछाल आया है। डीपी वायर्स (DP Wires) के शेयर 3 सितंबर 2018 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 74 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2023 को 359.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। डीपी वायर्स के शेयरों में आई तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 488.92 करोड़ रुपये पहुंच गया है। सितंबर 2018 में यह 100.40 करोड़ रुपये के स्तर पर था। यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। डीपी वायर्स के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 502.80 रुपये है।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप में लगाए ₹15446 करोड़, बाजार को नहीं भाया कंपनी का दांव

कंपनी में रिटेल इनवेस्टर्स की 8.88 पर्सेंट हिस्सेदारी 
डीपी वायर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70.40 पर्सेंट है। यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2022 की शेयरहोल्डिंग का है। कंपनी में रिटेल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी 8.88 पर्सेंट रही है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की कंपनी में 8.85 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी की नेट सेल्स 25.70 पर्सेंट बढ़कर 613.24 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 में कंपनी की नेट सेल्स 195.38 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का मुनाफा 5.02 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 29.05 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

स्टील वायर और प्लास्टिक फिल्म्स बनाती है कंपनी
मध्य प्रदेश स्थित यह कंपनी स्टील वायर्स और प्लास्टिक फिल्म्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है। कंपनी ऑयल एंड गैस, पावर, एनवायरोमेंट, सिविल, एनर्जी, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को सप्लाई करती है। कंपनी के बनाए प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल लैंडफिल्स, हाईवे एंड रोड कंस्ट्रक्शंस, पॉन्ड्स, टैंक्स में किया जाता है।   

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें