TV-EV सहित 6 सामान हुए सस्ते, सिगेरट के लिए देना होगा अधिक पैसा, यहां देखें बजट से क्या हुआ मंहगा और सस्ता
budget 2023 me kya sasta kya mehnga: वित्त मंत्री ने अपने भाषण में आज लिथियम-ऑयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कस्टम ड्यूटी में छूट दिया जाएगा। वहीं, गोल्ड और सिल्वर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई।

इस खबर को सुनें
budget 2023 me kya sasta kya mehnga: हर बार की तरह इस बार भी कई सामानों पर लगने वाला ड्यूटी को सरकार ने बढ़ाया है। जिसकी वजह से आने वाले समय में टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो जाएंगे। वहीं, सिगेरट के लिए अधिक पैसा खर्च करना होगा। साथ ही बाहर से मंगाई जाने वाली ज्वेलरी के लिए जेब ढीली करनी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sithraman) ने आज अपने भाषण में आज लिथियम-ऑयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कस्टम ड्यूटी में छूट दिया जाएगा। इसका सीधा फायदा आम-आदमी को होगा। इसके अलावा टेक्सटाइल को छोड़कर बेसिक कस्टम ड्यूटी दर 21 से घटाकर 13 की जाएगी। वहीं, गोल्ड और सिल्वर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई। यानी आने वाले समय में इम्पोर्टेड ज्वेलरी के लिए अधिक पैसा खर्च करना होगा।
क्या होगा महंगा
1- सिगरेट
2-किचन की चिमनी
3- आयातित साइकिल और खिलौने
4-पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन
5- नकली आभूषण
6-कम्पाउंडेड रबड़
7-अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर)
क्या होगा सस्ता
1-घरेलू स्तर पर विनिर्मित टीवी सेट
2-झींगे का आहार
3- जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल
4-प्रयोगशाला में हीरों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री
5-पूंजीगत माल
6-इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी।
सिगरेट के लिए खर्च करना होगा अधिक पैसा
इसके अलावा आने वाले समय में सिगरेट के लिए अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा क्योंकि बजट में ड्यूटी बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार ने टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। बता दें, जिन प्रोडक्ट्स की कस्टम ड्यूटी में इजाफा होता है वो सामान महंगे हो जाते हैं।
मोबाइल होगा सस्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार के कई प्रयासों की वहज से मोबाइल प्रोडक्शन भारत में बढ़ा है। 2014-15 में मोबाइल प्रोडक्शन की वैल्यू 18,900 करोड़ रुपये से लेकर 2,75,000 करोड़ रुपये हो गया है।” सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के कैमरा लेन्स के कुछ पार्टस के कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले के वजह से जहां मेड इन इंडिया को पुश मिलेगा। लिथियम ऑयन बैटरी के दाम घटने से ईवी और मोबाइल फोन की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिल सकती है।