Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel shares up 10 per cent Rs 5237 crore loss in fourth quarter

भारती एयरटेल के शेयरों में 11.34 फीसद का उछाल, चौथी तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा

भारती एयरटेल के तिमाही आधार पर 23,722.7 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल करने और सभी खंड़ों में अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीTue, 19 May 2020 03:44 PM
share Share

भारती एयरटेल के तिमाही आधार पर 23,722.7 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल करने और सभी खंड़ों में अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है।  दूरसंचार कंपनी को हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 5,237 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ, जो मुख्य रूप से सांविधिक देनदारियों के चलते था।  एयरटेल के शेयर बीएसई में 11.34% बढ़कर 599.15  रुपये पर पहुंच गए। शेयरों का भाव एनएसई में एक साल के उच्च स्तर 596.20 रुपये पर पहुंच गया।

मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा

एयरटेल ने वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे यह घाटा पुराने सांविधक बकाये को लेकर व्यय के ऊंचे प्रावधान करने के कारण हुआ है।   वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 107.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का एकीकृत राजस्व आलोच्य तिमाही के दौरान करीब पंद्रह प्रतिशत सुधर कर 23,722.7 करोड़ रुपये रहा। यह 2018-19 की समान तिमाही में 20,602.2 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान 7,004 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया। इसमें अधिकांश हिस्सा विधायी बकाये को लेकर है। मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी को इसी तरह के बड़ी राशि के प्रावधान के चलते 32,183.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।  वर्ष के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 87,539 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 409.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था और उस वर्ष राजस्व 80,780.2 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें