ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBharti Airtel Q4 net profit up 29 per cent at Rs 107 cr in March quarter

एयरटेल का शुद्ध लाभ Q4 में 29 फीसद बढ़कर 107.2 करोड़ रुपए

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 29.3 प्रतिशत बढ़कर 107.2 करोड़ रुपये रहा। यह लाभ कंपनी को इस दौरान 2,022 करोड़ रुपये की असामान्य प्राप्ति के चलते हुआ है।...

एयरटेल का शुद्ध लाभ Q4 में 29 फीसद बढ़कर 107.2 करोड़ रुपए
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 06 May 2019 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 29.3 प्रतिशत बढ़कर 107.2 करोड़ रुपये रहा। यह लाभ कंपनी को इस दौरान 2,022 करोड़ रुपये की असामान्य प्राप्ति के चलते हुआ है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आय मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.2 प्रतिशत बढ़कर 20,602.2 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में एयरटेल का शुद्ध लाभ 62.7 प्रतिशत लुढ़ककर 409.5 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,099 करोड़ रुपये था। आलोच्य वित्त वर्ष में सुनील मित्तल प्रवर्तित कंपनी की आय 2.2 प्रतिशत घटकर 80,780.2 करोड़ रुपये रही। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की आय 82,638.8 करोड़ रुपये थी।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के बाजार में आने से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण दूरसंचार क्षेत्र शुल्क में कमी, लाभ में गिरावट और कर्ज में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। कंपनी का शेयर बीएसई में 0.69 प्रतिशत बढ़कर 333.40 रुपये प्रति शेयर रहा। परिणाम की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गयी। भारती एयरटेल राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है। निर्गम 17 मई को बंद होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें