Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel Q3 result net profit jumps 91 percent 1588 cr ARPU rises to 193 rs - Business News India

दिसंबर तिमाही में 91% बढ़ा Airtel का प्रॉफिट, ₹785 के भाव पर कंपनी का शेयर

आपको बता दें कि एयरटेल का शेयर भाव ₹785 के भाव पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.51% की गिरावट है। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 795.45 रुपये तक गया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 05:28 PM
हमें फॉलो करें

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में एयरटेल का नेट प्रॉफिट 91.5 प्रतिशत बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई। 

भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी के अलग-अलग कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में शानदार और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है। विट्टल ने बताया कि गुणवत्ता वाले ग्राहक हासिल करने की हमारी रणनीति की वजह से हमने तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं। तिमाही में हमारी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही है। 

बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 163 रुपये रहा था।  उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5जी सेवाएं सभी कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी। 

कंपनी का शेयर भाव: बता दें कि एयरटेल का शेयर भाव ₹785 के भाव पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.51% की गिरावट है। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 795.45 रुपये तक गया था।   

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें