Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Beware of online free offers very few materials found on the Internet for free said cyber dost twitter mha
ऑनलाइन फ्री ऑफर्स के चक्कर में लुटने से पहले जान लें क्या कहती है सरकार

ऑनलाइन फ्री ऑफर्स के चक्कर में लुटने से पहले जान लें क्या कहती है सरकार

संक्षेप: ऑनलाइन फ्री ऑफर के चक्कर में बहुत से लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा देते हैं या फिर उनके महत्वपूर्ण डेटा सारबर ठगों तक पहुंच जाते हैं। अभी खबर आई है कि नौकरी ढूंढ़ने वाले करीब तीन करोड़ लोगों की जरूरी...

Mon, 25 May 2020 08:05 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन फ्री ऑफर के चक्कर में बहुत से लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा देते हैं या फिर उनके महत्वपूर्ण डेटा सारबर ठगों तक पहुंच जाते हैं। अभी खबर आई है कि नौकरी ढूंढ़ने वाले करीब तीन करोड़ लोगों की जरूरी जानकारियां लीक हो गई हैं। वहीं करीब 2,000 भारतीयों के पहचान पत्र भी लीक हो चुके हैं। ऐसी घटनाओं से आपको बचाने के लिए सरकार का ट्विटर हैंडल है साइबर दोस्त।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गृह मंत्रालय की सलाह

साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे अभियान वाले गृह मंत्रालय के इस ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त में साफ कहा गया है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें।  याद रखें इंटरनेट पर मिलने वाली बहुत कम सामग्रियां मुफ्त होती हैं। मुफ्त में चीजें देने के एवज में साइबर ठग आप को फंसा सकते हैं, इसलिए ऑनलाइन फ्री ऑफर्स से सावधान रहें। यही नहीं, जॉब सर्च पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए भी गृह मंत्रालय की तरफ से सलाह दी गई है कि ऐसी जगहों पर रजिस्ट्रेशन के पहले भली-भांति उनकी प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ लें ताकि आपको पता रहे कि आपकी जानकारी का किन हाथों में इस्तेमाल किया जाने वाला है।

— Cyber Dost (@CyberDost) May 11, 2020


 
ऐसे होती है ठगी

जानकारों का दावा है कि साइबर सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले चोर ऐसी ही निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर लोगों को स्पैम ईमेल और एसएमएस भेजकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे लोग स्पैम ईमेल में नौकरी का झांसा देने वाली जानकारी भेजने या फिर लॉटरी की रकम देने का दावा करता हुआ लिंक भेजते हैं जिसे क्लिक करते ही व्यक्ति का मोबाइल या फिर लैपटॉप उनके कब्जे में चले जाने की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें: अब डराने लगी कोरोना की रफ्तार, टॉप 10 देशों में पहुंचा भारत
 
साइबर मामलों के विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने ‘हिन्दुस्तान' से बातचीत में इस लीक को भविष्य के लिहाज से बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि अमूमन ऐसी जानकारियां लोग बेचते हैं लेकिन मुफ्त में ये तमाम चीजें साइबर स्पेस के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं। पवन दुग्गल के मुताबिक इनमें 2.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारियों के साथ-साथ उनके स्कूल और नौकरियों के संस्थानों से जुड़ी अहम जरूरी जानकारियां होंगी जो आने वाले दिनों में सभी के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत अगर अब भी साइबर सुरक्षा और उससे जुड़े कानूनों के प्रति गंभीर नहीं होता है तो आने वाले दिनों में भयानक परिणाम देखने पड़ सकते हैं।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।