Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Best Tax saving scheme with best returns invest before 31st march 2020

यहां जानें बेहतरीन रिटर्न के साथ ज्यादा TAX बचाने वाली स्कीम, मार्च तक है आपके पास मौका

अगर आप भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर और टैक्स सेविंग ऑप्शन में निवेश कर लाखों रुपये बचाना चाहते हैं, तो आपके पास 31 मार्च 2020 तक का ही समय है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचाने के लिए आपके...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2020 01:42 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप भी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाकर और टैक्स सेविंग ऑप्शन में निवेश कर लाखों रुपये बचाना चाहते हैं, तो आपके पास 31 मार्च 2020 तक का ही समय है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचाने के लिए आपके पास तीन माह से कम समय बचा है। आप 31 मार्च, 2020 तक टैक्स सेविंग के लिए निवेश करते हैं। अगर आपने अभी तक नहीं किया तो अब देर मत कीजिए, जल्द से जल्द अपनी कर देनदारी को देखते हुए निवेश शुरू करें। अगर टैक्स बचाने के लिए तय समय तक निवेश नहीं करते तो आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि कुछ बेहतरीन निवेश उत्पाद के बारे में-

निवेश विकल्प रिटर्न (फीसदी में)

आयकर छूट की सीमा

ईएलएसएस फंड 13(तीन साल में) 1.5 लाख रुपये
नेशनल पेंशन स्कीम 09 (पांच साल में) 2 लाख रुपये
यूलिप 08 (तीन साल में) 1.5 लाख रुपये
पीपीएफ 7.9 (जनवरी-मार्च 2020) 1.5 लाख रुपये
सीनियर सिटीजंस स्कीम 8.6 (जनवरी-मार्च 2020) 1.5 लाख रुपये
एनएससी 7.9 1.5 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना 8.4 (जनवरी-मार्च 2020) 1.5 लाख रुपये
सावधि जमा (एफडी) 6.5-7.6 1.5 लाख रुपये
जीवन बीमा 4.5-5 (20 साल के प्लान) 1.5 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:  अगर चाहते हैं आपकी सैलरी से कम से कम कटे टीडीएस तो फौरन कर लें ये काम

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें