Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Benefits of new blockchain tech for curbing pesky calls to be visible in a month says Trai chief

अवांछित फोन कॉल रोकने में नई ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी से मिलेगा फायदा ट्राई

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां अवांछित फोन कॉल पर अंकुश लगाने के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित नयी प्रणाली को...

एजेंसी नई दिल्लीTue, 2 July 2019 01:23 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां अवांछित फोन कॉल पर अंकुश लगाने के लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित नयी प्रणाली को लागू करने के आखिरी चरण में हैं और इसका फायदा एक महीने के भीतर दिखने लगेगा। 

शर्मा ने कहा कि ट्राई इस संबंध में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में करेगी। आर एस शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हम जुलाई के पहले सप्ताह में हर इकाई की प्रगति की समीक्षा करेंगे लेकिन पिछले बार जब मैंने इसकी समीक्षा की थी तो मुझे बताया गया था कि हर कोई इसे लागू करने की प्रक्रिया के आखिरी चरण में है।''

पिछले साल विनियामक ने विपणन से संबंधित अवांछित फोन कॉल और संदेशों पर अंकुश लगाने के लिए नियम कड़े कर दिए थे और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने को कहा था।

स्पेक्ट्रम मूल्य समीक्षा पर दूरसंचार विभाग से कोई सूचना नहीं मिली : ट्राई
वहीं दूसरी ओर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को कहा कि उसे स्पेक्ट्रम मूल्य सिफारिशों की समीक्षा के बारे में अभी तक दूरसंचार विभाग से कोई सूचना नहीं मिली है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा, ''हमें दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम मूल्य पर कोई जानकारी नहीं भेजी गई है, ऐसे में अभी उस सवाल का जवाब नहीं दिया जा सकता है जो अभी आया ही नहीं है।" उनसे पूछा गया था कि क्या नियामक इस मुद्दे पर किसी निर्णय पर पहुंचा है।

विभाग के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने पिछले महीने ट्राई से स्पेक्ट्रम को लेकर अपनी राय पर पुनर्विचार को कहा था। इनमें 5जी स्पेक्ट्रम भी शामिल है। इससे प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित होगी और इसी साल होने वाली नीलामी में बड़ी संख्या में कंपनियां भागीदारी कर सकेंगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि उद्योग में स्पेक्ट्रम की कीमतों को लेकर असंतोष है। कई कंपनियां स्पेक्ट्रम कीमतों को अत्यधिक बता चुकी हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें