ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBCL Industries announced stock split along with dividend check detail here

10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, कंपनी ने डिविडेंड का भी किया है ऐलान

बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है।

10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, कंपनी ने डिविडेंड का भी किया है ऐलान
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 May 2023 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। बीसीएल इंडस्ट्रीज के एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर की कीमत 3.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 446.10 रुपये था। 

1 शेयर का हिस्सों में होगा बंटवारा 

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये ही रह जाएगी। 

पहली बार 450 रुपये के पार पहुंचा स्टॉक, कल एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी

डिविडेंड का भी हुआ है ऐलान 

बीसीएल इंडस्ट्रीज ने सोमवार को तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 5 रुपये का फायदा होगा। कंपनी ने ना ही डिविडेंड और ना ही स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। 

मार्च तिमाही में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन? 

जनवरी से मार्च 2023 के दौरान बीसीएल इंडस्ट्रीज का नेट सेल्स 456.95 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 9.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स 507.10 करोड़ रुपये रहा था बता दें, मार्च तिमाही में बीसीएल इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 24.31 करोड़ रुपये का रहा था। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े