ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBasilic Fly Studio IPO subscribed 33 times on first day gmp crossed 250 rupees check price band

पहले दिन 33 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO का GMP ₹270 के पार, भाव ₹100 से कम

Basilic Fly Studio IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लिए सबसे अच्छी खबर ग्रे मार्केट (GMP Today) से है। यहां यह 275 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा करता है।

पहले दिन 33 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO का GMP ₹270 के पार, भाव ₹100 से कम
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

Basilic Fly Studio IPO Price Band: हाल के कुछ महीनों में शेयर बाजार में कई कंपनियों के आईपीओ ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि निवेशकों का रुझान आईपीओ की तरफ पहले से बढ़ा है। निवेशकों को ध्यान उन कंपनियों के आईपीओ पर ज्यादा रहा है जिन्होंने ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा ही आईपीओ Basilic Fly Studio IPO है। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 100 रुपये से कम की कीमत वाले इस आईपीओ की जीएमपी 300 रुपये के करीब है। 

पहले दिन ही निवेशकों में दिखी खरीदने की होड़ (Basilic Fly Studio IPO Subscription Details)

Basilic Fly Studio IPO के ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉस मिला है। यह एसएमई आईपीओ 33.17 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 50.44 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 7.18 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 27.55 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 

1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, ऐलान सुनकर निवेशक खुशी से झूमे

Basilic Fly Studio IPO डीटेल्स 

रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 1 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास Basilic Fly Studio IPO को सब्सक्राइब करने के लिए 5 सितंबर 2023 तक का मौका है। Basilic Fly Studio IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये तय किया गया है। बता दें, आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। ऐसे में एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,16,400 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा। 

क्या है जीएमपी? (Basilic Fly Studio IPO GMP Today)

Basilic Fly Studio IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को लिए सबसे अच्छी खबर ग्रे मार्केट से है। यहां यह 275 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा करता है। अगर यही स्थिति लिस्टिंग तक रही तो कंपनी के शेयर 372 रुपये के आस-पास शेयर बाजार में डेब्यू कर सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें