इस छोटे IPO के लिए लोगों ने खोली तिजोरी, लगा दिए 10000 करोड़ रुपये, अभी से हर शेयर पर 280 रुपये का फायदा
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ (Basilic Fly Studio IPO) सिर्फ 66 करोड़ रुपये का है और इस पर लोगों ने 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा लगा दिए हैं। कंपनी का आईपीओ 355 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है।

एक छोटी कंपनी बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ पर लोगों ने जमकर पैसे लगाए हैं। कंपनी का आईपीओ सिर्फ 66 करोड़ रुपये का है और इस पर लोगों ने 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा लगा दिए हैं। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ (Basilic Fly Studio IPO) 355 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो चेन्नई का एक विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो है और इसकी सहायक कंपनियां कनाडा, यूके में काम करती हैं।
हॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए कंपनी ने किया है काम
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो ने एवेंजर्स: इंडगेम, स्पाइडर-मैन: नो वे होम और टॉप गन: मैवरिक जैसी हॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए काम किया है। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ टोटल 355 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 409.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 549.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 116.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन का यह डेटा शाम 4 बजे तक का है।
यह भी पढ़ें- गदर मचा रहे हैं रेलवे के ये 3 शेयर, पोजीशनल निवेशक साथ छोड़ने को तैयार नहीं!
280 रुपये पहुंच गया IPO का GMP
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 280 रुपये पहुंच गया है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 92-97 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 97 रुपये पर अलॉट होते हैं और 280 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के शेयर 377 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों को 288 पर्सेंट का तगड़ा फायदा हो सकता है। कंपनी का आईपीओ 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में 60.5 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर और 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल है।
यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 25 लाख शेयर, ₹183 पर हुई डील
13 सितंबर को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट 8 सितंबर 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 13 सितंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर एनएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
