ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBasilic Fly Studio IPO gave 200 percent return in one month investors cheers

1 महीने में 200% का रिटर्न, IPO बना कुबेर का खजाना, निवेशक गदगद

Stock Market: Basilic Fly Studio IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 304.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे।

1 महीने में 200% का रिटर्न, IPO बना कुबेर का खजाना, निवेशक गदगद
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार के विषय में कहा जाता है कि पैसा सिर्फ खरीदने और बेचने में ही नहीं है। बल्कि कितना लम्बा उस शेयर को होल्ड रखते हैं इसमें है। लेकिन कई बार शेयर कुछ महीनों के अंदर ही निवेशकों का पैसा डबल कर देते हैं। Basilic Fly Studio IPO उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक साबित हुई है। कंपनी ने महज एक महीने के अंदर ही निवेशकों का पैसा दोगुना बढ़ा दिया।

1 दिन में 22 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल निवेशकों ने आईपीओ से जुटाए पैसा, जीएमपी ने काटा गदर

कंपनी का आईपीओ 1 सितंबर को आया था। तब Basilic Fly Studio IPO का प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 304.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा महज एक महीने के अंदर ही 2 दोगुना बढ़ गया है। Basilic Fly Studio IPO के शेयर जिन्हें अलॉट हुए होंगे उन्हें अबतक 215 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल गया होगा। 

600 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन, आईपीओ ने रचा इतिहास, पहले दिन ही निवेशक मालामाल, 71% का फायदा 

1.16 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.50 लाख हुआ

Basilic Fly Studio IPO के एक लॉट में 1200 शेयर थे। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1.16 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही पड़ा। लेकिन जिन्हें आईपीओ के दौरान शेयर क्रेडिट हुए होंगे उन्हें अबतक 215 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। यानी उनका निवेश की वैल्यू बढ़कर ₹3.50 लाख रुपये हो गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े