Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Baroda rayon corporation and ambar Protein Industries delivered more than 4000 percent return - Business News India

4 महीने में 4000% तक का रिटर्न, इन 2 शेयरों ने लोगों को कर दिया मालामाल

बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन और अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 4 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों ने पिछले 4 महीने में 4000 पर्सेंट तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

4 महीने में 4000% तक का रिटर्न, इन 2 शेयरों ने लोगों को कर दिया मालामाल
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Sep 2022 02:17 PM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर है। दिग्गज कंपनियों के शेयर इस गिरावट में धड़ाम हो गए हैं। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस गिरावट में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन और अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज ऐसे ही 2 शेयर हैं। इन कंपनियों के शेयरों ने पिछले 4 महीने में 4000 पर्सेंट तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इन कंपनियों के शेयरों में 4 महीने पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 40 लाख रुपये तक हो गए हैं।   

बड़ौदा रेयॉन के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 40 लाख रुपये से ज्यादा
बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। टेक्सटाइल कंपनी बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयर 1 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.64 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 192.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 4050 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 41.50 लाख रुपये होता। बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 178 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों ने 22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

अंबर प्रोटीन के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 22 लाख से ज्यादा
अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने भी पिछले 4 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयर 27 मई 2022 को 37.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 843.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 2000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 22.37 लाख रुपये होता। अंबर प्रोटीन के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 3700 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें