यह सरकारी बैंक अपनी इश्योरेंस कंपनी में बेचेगा 12.5 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए क्या है योजना?
बैंक के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी इस जीवन बीमा कंपनी में बैंक की शेयरधारिता 51 फीसदी से कम नहीं होगी।

इस खबर को सुनें
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) अपनी बीमा यूनिट इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 12.5 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ में बिक्री पेशकश या अन्य किसी माध्यम से बेचेगा। बैंक के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी इस जीवन बीमा कंपनी में बैंक की शेयरधारिता 51 फीसदी से कम नहीं होगी। बीमा कंपनी में बैंक ऑफ बड़ौदा की मौजूदा हिस्सेदारी 65 फीसदी है।
क्या कहा बैंक ने?
बैंक ने कहा कि विनिवेश प्रस्तावित इश्यू में बिक्री पेशकश के जरिए या कानून सम्मत किसी अन्य माध्यम से किया जाएगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की सब्सिडियरी यूनिट है। बीमा कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी कारमेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी का तीसरा रणनीतिक साझेदार है।
यह भी पढ़ें- 33 रुपये से बढ़कर ₹3107 का हुआ यह शेयर, 1 लाख के निवेश को बना दिया 94 लाख रुपये
मुनाफे में 79% की उछाल
बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा अप्रैल-जून 2022 में 79 फीसदी बढ़कर 2168 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले बैंक को समान तिमाही में 1208 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन प्रॉफिट हुआ था। अप्रैल-जून 2022 में बैंक का टोटल इनकम 19,915.83 करोड़ रुपये से उछलकर 20,119.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक का NPA भी घटा है।