ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBank of Baroda reported highest ever quarterly profit new Share Target Price 240 rupee Business News India

240 रुपये तक जा सकते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर, अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स तिमाही नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के शेयरों पर बुलिश हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकारी बैंक के शेयर 240 रुपये तक जा सकते हैं।

240 रुपये तक जा सकते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर, अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा हुआ है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में सरकारी बैंक को 4775 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले बैंक ऑफ बड़ौदा का तिमाही मुनाफा 168 पर्सेंट बढ़ा है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स तिमाही नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के शेयर 240 रुपये तक जा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर बुधवार 17 मई 2023 को बीएसई में 189.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।  

बाय रेटिंग के साथ 240 रुपये का टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को 240 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है, 'हेल्दी अदर इनकम और लोअर प्रोविजन्स के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं। बैंक का मार्जिन बढ़कर 3.53 पर्सेंट पहुंच गया है। वहीं, बिजनेस ग्रोथ तिमाही आधार पर 5.6 पर्सेंट बढ़ी है। साथ ही, एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और नेट एनपीए 0.9 पर्सेंट रहा है।'

यह भी पढ़ें- ₹2 के इस ऑटो शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹68 लाख, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ दिया 230 रुपये का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकिंग एंड रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और बैंक के शेयरों के लिए 230 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि पिछली चार तिमाहियों में बैंक का प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को ऐड (Add) रेटिंग के साथ 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

यह भी पढ़ें- LPG सिलेंडर से 1.5 करोड़ लोगों मिलेगा छुटकारा, IOC देगी घरेलू सीएनजी-पीएनजी कनेक्शन

बाय रेटिंग के साथ 220 रुपये का टारगेट प्राइस
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और शेयरों के लिए 220 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वारीज ने सरकारी बैंक को न्यूट्रल रेटिंग दी है और बैंक के शेयरों के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें