ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessBank Holidays September 2021 Banks will be closed for 4 days in the last week of September check the complete list of holidays Business News India

Bank Holidays September 2021: सितंबर के आखिरी सप्ताह में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays September 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में बैंक चार दिन बंद रहेंगे। जिसमें 2 दिन त्योहार/जयंती की छुट्टी रहेगी।...

Bank Holidays September 2021: सितंबर के आखिरी सप्ताह में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 19 Sep 2021 02:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bank Holidays September 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में बैंक चार दिन बंद रहेंगे। जिसमें 2 दिन त्योहार/जयंती की छुट्टी रहेगी। वहीं, दो दिन साप्ताहिक बंद रहेगी। Indra Jatra त्योहार की वजह से 20  सितंबर को सिक्किम के गंगटोक बैंक बंद रहेंगे। श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से केरल के कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक 21 सितंबर को बंद रहेंगे। जबकि 25 सितंबर, 26 सितंबर को शनिवार और रविवार की वजह से  बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 

ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने इलाके के बैंक के विषय में पहले से चेक कर लें। लेकिन ऐसे में आपका कोई जरूरी काम है तो उसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन सर्विसेज बिना की रूकावट के चलती रहेंगी। आइए जानते हैं कब और कहां बैंक बंद रहेंगे।

सरकार के फैसले के बाद अब ज्यादा लोग कर पाएंगे हवाई सफर, किराये को लेकर भी लिया गया है बड़ा निर्णय 

छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

20 सितंबर- गंगटोक में इंद्रजत्रा की छुट्टी रहेगी।

21 सितंबर- श्री नारायण गुरू समाधि दिवस की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 

25 सितंबर- शनिवार की छुट्टी। 

26 सितंबर रविवार की छुट्टी रहेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें