Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Holidays in October Banks will remain closed for 10 days in October check the complete list of holidays - Business News India

Bank Holidays in October : अभी अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

Bank Holidays in October 2021: अक्टूबर का महीना यानी त्योहारों का सीजन, एक के बाद एक कई त्योहारों की वजह से बैंक कर्मियों की इस महीने में लम्बी छुट्टी हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Fri, 15 Oct 2021 01:57 PM
हमें फॉलो करें

Bank Holidays in October 2021: अक्टूबर का महीना यानी त्योहारों का सीजन, एक के बाद एक कई त्योहारों की वजह से बैंक कर्मियों की इस महीने में लम्बी छुट्टी हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अभी शेष बचे इस महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो छुट्टियां जरूर चेक कर लें। 

16 अक्टूबर को गंगटोक में दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी। वहीं, 17 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। जबकि 18 अक्टूबर को गुवाहाटी में बैंक नहीं खुलेंगे। आइए जानते हैं कि अभी अक्टूबर में कब-कब बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

16 अक्टूबर - गंगटोक में बैंक दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी। 

17 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी रहेगी

18 अक्टूबर- गुवाहाटी में कटि बीहू की छुट्टी रहेगी। 

19 अक्टूबर- अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरूअनंनतपुरम में ईद-ए-मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

20 अक्टूबर- अगरतला, बेंगलुरू, चंडीगढ़, कोलकाता, शिमला में वाल्मिकी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

22 अक्टूबर- जम्मू और श्रीनगर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 

23 अक्टूबर- शनिवार की छुट्टी रहेगी। 

24 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी रहेगी। 

26 अक्टूबर- परिग्रहण दिवस की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे।

31 अक्टूबर- रविवार साप्ताहिक छुट्टी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें