Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bank Holiday August 2021 Banks will be closed for 15 days in August due to festivals see full list - Business News India

Bank Holiday August 2021: अगस्त में त्योहारों की वजह से 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार चार दिन रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट 

Bank Holiday August 2021: अगर इस महीने आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो इस सप्ताह उसे निपटा लें। आने वाले दिनों में एक बार फिर से त्यौहारों का सीजन शुरू होगा, जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की कई दिन...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 2 Aug 2021 10:43 AM
हमें फॉलो करें

Bank Holiday August 2021: अगर इस महीने आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो इस सप्ताह उसे निपटा लें। आने वाले दिनों में एक बार फिर से त्यौहारों का सीजन शुरू होगा, जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की कई दिन छुट्टी रहेगी। ऐसे में तब आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई छुट्टियों के अनुसार अगस्त में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। आपको बता दें इसी महीने में ओणम, रक्षाबंधन, मुहर्रम जैसे जैसे कई प्रमुख त्यौहार हैं। जिसकी वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे। इस महीने में पहला त्यौहार 13 अगस्त को है, इस दिन इम्फाल में Patriot's Day की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे। 14 अगस्त को शनिवार, 15 अगस्त को रविवार और 16 अगस्त पारसी न्यू ईयर की छुट्टी की वजह से बैंक लगातार चार दिन नहीं खुलेंगे। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें। 

अगस्त में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (August Bank Holiday 2021) 

8- अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी 

13 अगस्त- Patriots Day - शुक्रवार- इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। 

14 अगस्त- दूसरा शनिवार बैंक बंद रहेंगे। 

15 अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी। 

16 अगस्त- पारसी न्यू ईयर- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त- मुहर्रम की छुट्टी- अगरतला, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, न्यू दिल्ली, पटना, श्रीनगर, रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त- थिरुओनम की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त- रविवार - साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 

23 अगस्त- श्री नारायण गुरू जयन्ती- कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त - महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 

29 अगस्त - रविवार- साप्ताहिक छुट्टी 

30 अगस्त- जन्माष्टमी, कृष्ण जयन्ती के कारण अहमदाबाद, चेन्नई, देहरादून गंगटोक, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पणजी, पटना रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 

31 अगस्त: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से हैदराबाद में इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें